Use your ← → (arrow) keys to browse
मादा केवल नर शावकों को ही जन्म दे रही है, अब तक उसने दो नर बछ्ड़ों को जन्म दिया है। पहले नर शावक के जन्म के बाद ही वन अधिकारिय़ों ने मादा शावक के जन्म के लिये पूजा पाठ और मन्नतों तक का सहारा लिया। और तो और शासन ने तो एक कदम आगे जाकर उद्यान मे महिला संचालिका की नियुक्ति भी कर दी, ताकि मादा भैंस को कुछ इशारा तो मिले, पर नतीजा फ़िर वही हुआ मादा ने फ़िर नर शावक को ही जन्म दिया।
वहीँ अब छत्तीसगढ़ सरकार असम से यहाँ भैंसे शिफ्ट करने की सोच रही है। फ़िलहाल छत्तीसगढ़ सरकार भैंसों का गोबर इकट्ठा करके इनके वंश को सुधारने की वैज्ञानिक कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए राज्य के वन विभाग का अमला पशु वैज्ञानिकों के साथ असम के जंगलों की ख़ाक छान रहा है।
Use your ← → (arrow) keys to browse