ब्राजील में ओलंपिक के दौरान आतंकी हमले की साजिश रचने के आरोप में 10 गिरफ्तार

0

ब्राजील में 5 अगस्त से शुरू हो रहे ओलंपिक खेलों पर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को ब्राजील में खेलों के दौरान हमले की साजिश रच रहे 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सरकारी अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार किए गए लोगों का आतंकी संगठन ‘आईएसआईएस’ से कोई वास्ता नहीं हैं लेकिन ये उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे। इन लोगों को ब्राजील के दक्षिणी राज्य पराना से गिफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए सभी लोग ब्राजील के नागरिक हैं। इसी बीच आपातकालीन कैबिनेट बैठक भी बुलाई गई है।

इसे भी पढ़िए :  J&K: घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम, 10 आतंकी ढेर, 1 जवान शहीद

ओलंपिक खेलों के शुरू होने में केवल तीन सप्ताह का समय शेष हैं और हाल ही में  ब्राजील के एक इस्लामिक गुट द्वारा आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के प्रति निष्ठा दिखाए जाने के बाद सुरक्षा विभाग और सतर्क हो गया है।

ब्राजील में इंटरनेट पर नज़र रखने वाले खुफिया विभाग के अनुसार खुद को ‘अंसार अल-खलीफा’ गुट कहने वाले  ब्राजील के एक संगठन ने रविवार को टेलीग्राम ऐप के माध्यम से भेजे संदेश में कहा कि वह आईएस के नेता अबु बकर अल-बगदादी के पद चिह्नों पर चलता है और साथ ही उसने उसके सिद्धांतों को बढ़ावा देने के लिए अरबी, अंग्रेजी और पुर्तगाली में उसका प्रचार भी किया है।

इसे भी पढ़िए :  इराकी हवाई हमले में मारा गया बगदादी का निकटतम सहयोगी

पिछले सप्ताह फ्रांस के नीस शहर में हुए हमले के बाद ब्राजील के सुरक्षा अधिकारियों ने रियो डि जेनेरियो में होने वाले ओलंपिक के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। पुलिस और सैनिकों ने खेल सुविधाओं के क्षेत्रों और परिवहन मार्गों के पास सुरक्षा की दृष्टि से मॉक ड्रिल का अभ्यास भी किया। पांच अगस्त से शुरू होने वाले ओलंपिक में पांच लाख विदेशी पर्यटकों के आने की उम्मीद की जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  व्हाइट हाउस में मिलीं अमेरिका की लीजेंड लेडीज़, मिशेल और मेलानिया की ऐतिहासिक मुलाकात