नोटबंदी: 18 लाख खातों की होगी जांच, पढ़िए कहीं आप भी तो शामिल नहीं

0
नोटबंदी
प्रतीकात्मक तस्वीर, साभार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली : नोटबंदी के बाद 18 लाख खाते ऐसे पाए गए हैं, जिनमें जमा की गई रकम खाताधारक के टैक्स प्रोफाइल से मेल नहीं खाते। राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की टैक्स डिटेल जमा राशि से मेल नहीं खाती है, उन्हें आयकर विभाग की ओर से ई-मेल और एसएमएस भेजकर पूछताछ की जाएगी।

राजस्व सचिव ने कहा कि यदि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से भेजे गए ईमेल और एसएमएस का जवाब नहीं मिलता है तो संबंधित लोगों को नोटिस भेजे जाएंगे। यदि ऐसे खाताधारक संतोषजनक जवाब नहीं दे सके तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 8 नवंबर के बाद 500 और 1000 रुपये के नोटों को अमान्य घोषित किए जाने के बाद केंद्र सरकार ने 30 दिसंबर तक इन नोटों को बैंक में जमा कराने का मौका दिया था।

इसे भी पढ़िए :  10 मिनट में देखिए पिछले 24 घंटे का पूरा घटनाक्रम और आज की एक्सक्लूसिव खबरें, GOOD MORNING COBRAPOST

सरकार को आशंका है कि तमाम लोगों ने अपनी अघोषित आय अपने एंप्लॉयीज या फिर दलालों के माध्यम से जनधन खातों में जमा कराई है। इन अकाउंट्स को केंद्र सरकार की जनधन योजना के तहत जीरो बैलेंस पर खोला गया था। आयकर विभाग सेविंग अकाउंट में 2.5 लाख और चालू खातों में 10 लाख से अधिक जमा कराने वालों की जांच कर रहा है। इसके अलावा 30 लाख से अधिक की अचल संपत्ति खरीदने वालों पर भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नजर है।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो में देखिये आज के अखबारों की बड़ी और एक्सक्लूसिव खबरें
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse