सोलन : जिला सोलन में एक बार फिर ISIS के नाम पर धमकी भरे नारे दीवारों पर लिखे मिले हैं। इन नारों को सोलन के आर्मी एरिया सुबाथु कैंट के समीप टोल बैरियर की गुमटी पर लिखा गया है। इनमें बाकायदा एक कागज में नारे लिखकर धमकी दी गई है। इसके बाद पुलिस व खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गई है। सोलन में कुछ ही दिनों में नारे लिखने की यह दूसरी घटना हो चुकी है।
ISIS poster seen near Army Cantt in Himachal Pradesh’s Solan district pic.twitter.com/h57UaqDxCh
— ANI (@ANI_news) January 31, 2017
इन नारों में सुबाथू से लेकर नेपाल तक तीन बम धमाके करने की बात कहीं गई है। इसके अलावा एक दीवार में बड़े अक्षरों में ISIS व धमाका लिखा गया है। साथ ही एक लोहे की ग्रिल के उपर एक काले कपड़ा लटका कर भी ऐसे स्लोगन लिखे गए हैं। इनको लिखने में हिंदी, अंग्रेजी सहित उर्दू का इस्तेमाल किया गया है। इसे पहले सोलन के ही धर्मपुर में भी एक मंदिर में ऐसे नारे लिखे जा चुके है। मगर अब सैन्य क्षेत्र के साथ ऐसे नारे लिखने की घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है।
अगले पेज पर देखिए- फतवे की तस्वीरें