हिमाचल प्रदेश : आर्मी कैंट के पास लिखा मिला ISIS का फतवा, सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट

0
ISIS
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

सोलन : जिला सोलन में एक बार फिर ISIS के नाम पर धमकी भरे नारे दीवारों पर लिखे मिले हैं। इन नारों को सोलन के आर्मी एरिया सुबाथु कैंट के समीप टोल बैरियर की गुमटी पर लिखा गया है। इनमें बाकायदा एक कागज में नारे लिखकर धमकी दी गई है। इसके बाद पुलिस व खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गई है। सोलन में कुछ ही दिनों में नारे लिखने की यह दूसरी घटना हो चुकी है।


इन नारों में सुबाथू से लेकर नेपाल तक तीन बम धमाके करने की बात कहीं गई है। इसके अलावा एक दीवार में बड़े अक्षरों में ISIS व धमाका लिखा गया है। साथ ही एक लोहे की ग्रिल के उपर एक काले कपड़ा लटका कर भी ऐसे स्लोगन लिखे गए हैं। इनको लिखने में हिंदी, अंग्रेजी सहित उर्दू का इस्तेमाल किया गया है। इसे पहले सोलन के ही धर्मपुर में भी एक मंदिर में ऐसे नारे लिखे जा चुके है। मगर अब सैन्य क्षेत्र के साथ ऐसे नारे लिखने की घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है।
अगले पेज पर देखिए- फतवे की तस्वीरें

इसे भी पढ़िए :  'झटका' बीजेपी में शामिल हुई रीता बहुगुणा, कहा- राहुल किसी की बात नहीं सुनते
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse