हीराखंड एक्सप्रेस हादसा : इस एसपी ने बचाई थी सैकड़ों यात्रियों की जान

0
हीराखंड एक्सप्रेस
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्लीः हीराखंड एक्सप्रेस ट्रेन हादसा पड़ोसी सूबे आंध्र प्रदेश में हुआ मगर उड़ीसा के डीएम और एसपी ने हीरो की तरह काम किया। मानो वे खुद एनडीआरएफ का स्टाफ हों। जैसे ही कुनेर स्टेशन के पास हीराखंड एक्सप्रेस पलटने की खबर मिली उधर से गुजर रहे डीएम-एसपी दौड़ पड़े। इंडिया संवाद वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक वे पलटी बोगी पर चढ़ गए और जब तक बचाव टीम पहुंचती तब तक खुद सैकड़ों यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। उधर डीएम ने वायरलेस से कंट्रोल रूम और रेलवे को सूचना भेजकर टीमें बुला लीं। राहत एवं बचाव कार्य में खुद लगकर दोनों अफसर यात्रियों की नजर में किसी हीरो की मानिंद छा गए। दोनों अफसरों की इस सक्रियता के चलते ही एक घंटे में बचाव कार्य पूरा हो सका।

इसे भी पढ़िए :  जम्मूू कश्मीर: सोपोर में सुरक्षा बलों ने किए दो आतंकी ढ़ेर, मुठभेड़ जारी

ट्रेन आंध्रप्रदेश के विजयनगरम ज़िले के कुनेर स्टेशन के पास पलटी थी। जबकि डीएम पूनम कुमार और एसपी शिव सुब्रमणि दोनों उड़ीसा के रायगढ़ जिले के हैं। प्रोटोकॉल उन्हें दूसरे जिले की सीमा में कार्य की इजाजत नहीं देता था। मगर यहां उन्होंने अपने स्वविवेक का इस्तेमाल करते हुए इंसानियत के धर्म का पालन करने की सोची। अपना कार्यक्षेत्र न होने के बावजूद दोनों अफसरों ने नैतिक व मानवीय जिम्मेदारी समझते हुए बचाव कार्य शुरू किया। यात्री शिवसागर का कहना है कि हादसे के महज 25 मिनट के भीतर ही एसपी बोगियों के ऊपर बचाव कार्य करते नजर आए।

इसे भी पढ़िए :  जेल है केजरीवाल के लिए सही जगह- सतीश उपाध्याय

अगले पेज पर पढ़िए – …वर्ना चली जाती 40 और यात्रियों की जान

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse