सिंगिंग के बाद अब लैक्मे फैशन वीक में यूलिया वंतूर बिखेरेंगी अपना जलवा

0
यूलिया वंतूर

सलमान ख़ान की कथित गर्लफ्रेंड रोमानियन मॉडल यूलिया वंतूर लैक्मे फैशन वीक (LFW) समर/रिसॉर्ट 2017 में स्प्लैश ब्रैंड की शो स्टॉपर के रूप में दिखाई देंगी। न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, यूलिया ने कहा, ‘भारत में यह मेरे और ब्रैंड दोनों का पहला शो है और मुझे इससे बेहतर नहीं मिल सकता था। मुझे हमेशा से स्प्लैश कलेक्शन पसंद रहा है और मैं इस ब्रैंड के कलेक्शन की नियमित खरीददार हूं। फैशन से प्यार करने की लालसा पूरी तरह से मुझमें है।’

इसे भी पढ़िए :  अमेरिकी महिला से रेप के दोषी पाए गए पीपली लाइव के सह-निर्देशक महमूद फारूकी

बता दें कि पांच दिवसीय फैशन कार्यक्रम बुधवार से शुरू होगा और इसके तीसरे दिन फैशन ब्रैंड का प्रदर्शन किया जाएगा। इससे पहले यूलिया हिमेश रेशमिया के साथ मिलकर एक एल्बम जारी कर चुकी हैं।

इसे भी पढ़िए :  विराट के लिए अनुष्का रखना चाहती हैं सुल्तान की स्पेशल स्क्रीनिंग