बेंगलुरु टी-20: इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

0

बेंगलुरु में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। तीन मैचों के सीरीज में दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीते हैं। टीम इंडिया में एक बदलाव किया गया है। कप्तान विराट कोहली ने बेंगलुरू मैच में बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका दिया है। पंत ने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और उन्हें इंग्लैडं के खिलाफ 15 सदस्यीय टीम में तो शामिल किया गया था, लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला था। पंत को टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम ने टी-20 कैप सौंपी है।

इसे भी पढ़िए :  टेस्ट मैचों के लिये आदर्श गेंदबाज है मोहम्मद शमी : कोहली

विराट कारनामे का सुनहरा मौका

तीसरा टी-20 जीतने के साथ ही विराट भारत के ऐसे पहले कप्तान बन जाएंगे, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में अपनी कप्तानी में पहली सीरीज जीती हो। विराट ने इससे पहले 2015 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज अपने नाम की थी।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली में एक और 'आप' विधायक पर महिला से छेड़छाड़ का मामला दर्ज