सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर खराब खाने की शिकायत करने वाले बीएसएफ जवान तेज बहादुर की पत्नी का आरोप है कि उनके पति पर रिटायरमेंट का दबाव बनाया गया है। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
बीएसएफ जवान की पत्नी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, ‘मैं उनका 31 जनवरी को इंतजार कर रही थी, लेकिन वे नहीं आए। उन्होंने मुझे यह बताने के लिए कॉल किया था कि उन पर रिटायरमेंट का दबाव डाला गया है।’
Waited for him on 31st but he didn’t come. He called up to say that he was asked to retire: Wife of Tej Bahadur Yadav #BSFConstableVideo pic.twitter.com/yRkBUiVxuc
— ANI (@ANI_news) February 2, 2017
साथ ही जवान की पत्नी ने बताया, ‘उन्होंने इसके अलावा बताया कि एक घंटे के भीतर ही उनका रिटायरमेंट कैंसिल कर दिया गया और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने मुझे किसी और के मोबाइल फोन से कॉल किया और बताया कि मुझे अभी भी गिरफ्तारी में रखा गया है और धमकियां दी जा रही हैं। इसके साथ ही उन्हें मानसिक तौर पर परेशान किया जा रहा है।’
He further said that his retirement was also cancelled within one hour, and that he was later arrested: Wife of Tej Bahadur Yadav pic.twitter.com/iNInmjxhZK
— ANI (@ANI_news) February 2, 2017
एएनआई ने बीएसएफ के हवाले से लिखा है, ‘बीएसएफ कांस्टेबल तेज बहादुर को गिरफ्तार नहीं किया गया।’ इससे पहले एएनआई ने बीएसएफ सूत्रों के हवाले से लिखा था, ‘तेज बहादुर को गिरफ्तार नहीं किया गया है। जांच में उन्हें दोषी पाया गया है, उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की गई है, हालांकि, अभी मंजूरी नहीं दी गई है।’