BSF जवान तेज बहादुर की पत्नी का आरोप- मेरे पति पर डाला गया रिटायरमेंट का दबाव, बाद में किया अरेस्ट

0
BSF
फाइल फोटो

सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर खराब खाने की शिकायत करने वाले बीएसएफ जवान तेज बहादुर की पत्नी का आरोप है कि उनके पति पर रिटायरमेंट का दबाव बनाया गया है। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

बीएसएफ जवान की पत्नी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, ‘मैं उनका 31 जनवरी को इंतजार कर रही थी, लेकिन वे नहीं आए। उन्होंने मुझे यह बताने के लिए कॉल किया था कि उन पर रिटायरमेंट का दबाव डाला गया है।’

साथ ही जवान की पत्नी ने बताया, ‘उन्होंने इसके अलावा बताया कि एक घंटे के भीतर ही उनका रिटायरमेंट कैंसिल कर दिया गया और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने मुझे किसी और के मोबाइल फोन से कॉल किया और बताया कि मुझे अभी भी गिरफ्तारी में रखा गया है और धमकियां दी जा रही हैं। इसके साथ ही उन्हें मानसिक तौर पर परेशान किया जा रहा है।’

एएनआई ने बीएसएफ के हवाले से लिखा है, ‘बीएसएफ कांस्टेबल तेज बहादुर को गिरफ्तार नहीं किया गया।’ इससे पहले एएनआई ने बीएसएफ सूत्रों के हवाले से लिखा था, ‘तेज बहादुर को गिरफ्तार नहीं किया गया है। जांच में उन्हें दोषी पाया गया है, उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की गई है, हालांकि, अभी मंजूरी नहीं दी गई है।’

इसे भी पढ़िए :  उपचुनाव में बीजेपी ने मारी बाजी, 1 सीट पर सिमट गई कांग्रेस