पंजाब चुनाव: कांग्रेस और अकाली दल पर भड़के केजरीवाल, कहा- मेरा फर्जी वीडियो बांटा

0
पंजाब
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

4 फरवरी को पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए वोट होने वाले हैं। राज्य में आज (गुरूवार) को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार अभियान में एक-दूसरे को निशाना बना चुनाव को अपनी तरफ मोड़ने की पूरी कोशिश में हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए कांग्रेस और अकाली दल पर उनका झूठा वीडियो बांटने का आरोप लगाया है।

इसे भी पढ़िए :  आप पार्टी के दो नेताओं पर गैंगरेप का आरोप

केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी और अकाली दल पंजाब में उनके फर्जी वीडियो फैला रही है जिसमें वो कथित रूप से कांग्रेस के लिए वोट मांगते दिख रहे हैं। वीडियो में केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि ‘कांग्रेस और अकाली दल मिलकर मेरे नाम से एक झूठा वीडियो चला रहे हैं, मेरे पुराने वीडियो काट काट के ये दिखाने की कोशिश कर रहे हैं जैसे कि मैं कांग्रेस को वोट देने की अपील कर रहा हूं।’

इसे भी पढ़िए :  मनीष सिसोदिया का बड़ा बयान, कहा- यूपी चुनाव के बाद कांग्रेस में शामिल होने वाले है पीएम मोदी

केजरीवाल ने वीडियो जारी कर यह भी आरोप लगाया है कि कैप्टन अमरिंदर और राहुल गांधी के मांगने से वोट नहीं मिल रहे हैं इसलिए उनकी आवाज में कांग्रेस के लिए वोट मांगने की बात फैलाई जा रही है। केजरीवाल का आरोप है कि विरोधियों ने उनके पुराने वीडियो को काट-छांटकर एक वीडियो बनाया है और ये एक झूठा वीडियो है। अरविंद केजरीवाल ने अपने वीडियो के जरिए पंजाब के लोगों से कांग्रेस और अकाली दल पर हमला बोलते हुए आम आदमी पार्टी को वोट डालने की अपील की है।

इसे भी पढ़िए :  वक्फ बोर्ड भर्ती घोटाला: CBI ने 'आप' विधायक के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट, CM की भूमिका पर भी शक!

वीडियो देखने के लिए अगले पेज पर जाए

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse