पंजाब चुनाव: कांग्रेस और अकाली दल पर भड़के केजरीवाल, कहा- मेरा फर्जी वीडियो बांटा

0
पंजाब
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

4 फरवरी को पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए वोट होने वाले हैं। राज्य में आज (गुरूवार) को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार अभियान में एक-दूसरे को निशाना बना चुनाव को अपनी तरफ मोड़ने की पूरी कोशिश में हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए कांग्रेस और अकाली दल पर उनका झूठा वीडियो बांटने का आरोप लगाया है।

इसे भी पढ़िए :  सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन के लिए 9 जनवरी को राहुल से मुलाकात कर सकते हैं अखिलेश

केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी और अकाली दल पंजाब में उनके फर्जी वीडियो फैला रही है जिसमें वो कथित रूप से कांग्रेस के लिए वोट मांगते दिख रहे हैं। वीडियो में केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि ‘कांग्रेस और अकाली दल मिलकर मेरे नाम से एक झूठा वीडियो चला रहे हैं, मेरे पुराने वीडियो काट काट के ये दिखाने की कोशिश कर रहे हैं जैसे कि मैं कांग्रेस को वोट देने की अपील कर रहा हूं।’

इसे भी पढ़िए :  अमरिंदर सिंह ने राजनाथ को लिखा खत, पंजाब में राष्ट्रपति शासन लागू करने की दरख्वास्त की

केजरीवाल ने वीडियो जारी कर यह भी आरोप लगाया है कि कैप्टन अमरिंदर और राहुल गांधी के मांगने से वोट नहीं मिल रहे हैं इसलिए उनकी आवाज में कांग्रेस के लिए वोट मांगने की बात फैलाई जा रही है। केजरीवाल का आरोप है कि विरोधियों ने उनके पुराने वीडियो को काट-छांटकर एक वीडियो बनाया है और ये एक झूठा वीडियो है। अरविंद केजरीवाल ने अपने वीडियो के जरिए पंजाब के लोगों से कांग्रेस और अकाली दल पर हमला बोलते हुए आम आदमी पार्टी को वोट डालने की अपील की है।

इसे भी पढ़िए :  मुख्तार अंसारी को जेल से बाहर निकलवाने के लिए कोर्ट में जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं कपिल सिब्बल और सलमान खुर्शीद

वीडियो देखने के लिए अगले पेज पर जाए

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse