नोटबंदी के बाद से परेशान देश की जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने रविवार को जो भावनात्मक भाषण दिया हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल ने उसपर पलटवार करते हुए प्रेस कांफ्रेंस की। अपनी प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम लाइन में लगी जनता का अपमान कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पूरे देश परेशान है, पीएम को अपनी जिद्द छोड़ ये फैसला वापस लेना चाहिए। केजरीवाल ने दावा किया कि केंद्र सरकार के पास सब कुछ सुचारु करने के लिए कोई योजना नहीं है। पहले कहा था कि दो दिन और अब कह रहे हैं कि 50 दिन का समय दीजिए। केजरीवाल ने आगे कहा कि जनता 50 घंटे भी इंतजार नहीं कर सकती। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम जापान से आए और लोगों से 50 दिन और इस मुद्दे पर सहयोग की बात करने लगे, तो क्या आम जनता अगले 50 दिनों तक परेशान रहेगी। अरविंद केजरीवाल कि पीएम को अपनी जिद्द छोड़कर नोटबंदी को वापस लेना चाहिए और जब पूरी तैयारी हो तब ही इसे दोबारा लागू करें।