युवी के इस हरकत से पानी-पानी हुए चहल, बोले- आई DDLJ वाली फीलिंग, देखें वीडियो

0
चहल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

मैदान पर बॉलरों की धुनाई करने वाले धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह कितने मस्तमौला हैं, यह किसी से छिपा नहीं है। युवराज टीम इंडिया के सबसे शरारती और खुशमिजाज शख्स माने जाते हैं। लंबे-लंबे सिक्स मारने वाले युवी इंग्लैंड को सीरीज हराने के बाद रिपोर्टर बन गए। चौंकिए नहीं। युवी ने क्रिकेट खेलना नहीं छोड़ा है, बल्कि मैच खत्म होने के बाद वह मैन अॉफ द मैच रहे युजवेंद्र चहल का इंटरव्यू लेने लगे।

इसे भी पढ़िए :  सिंधू की जीत पर मलयालम फिल्मों के निर्देशक ने कहा- क्या हो अगर मैं इस जीत पर थूक दूं?

माइक पकड़े युवराज टी20 मैच में 6 विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल से पूछ रहे हैं कि आप ज्यादा भारी हैं या गेंद। इस पर चहल कहते हैं कि वही गेंद से थोड़े भारी हैं। एक रिपोर्टर की तरह सवाल पूछते हुए युवराज ने कहा कि आमतौर पर टी20 मैचों में 3-4 विकेट ही बॉलर ले पाता है। आपने 6 विकेट लिए, क्या कहना चाहेंगे। युजवेंद्र ने जवाब में कहा कि बहुत अच्छी फीलिंग है, क्योंकि पहली बार 5 विकेट से ज्यादा मिले। इतने आईपीएल में भी नहीं मिले थे। चहल ने कहा कि यह उनका होम ग्राउंड भी था तो एेसा लगा कि फैमिली के सामने ही खेल रहा हूं।

इसे भी पढ़िए :  ललित मोदी ने जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse