इसके बाद युवराज ने चहल से पूछा कि दो बैट्समैन सेट थे, अगर एक भी ओवर खराब हो जाता तो हम मैच हार सकते थे? इस पर चहल ने कहा कि उस वक्त यही सोचा था कि जो मेरा बेस्ट बॉल है वही डालूं। आईपीएल में भी एेसी स्थिति से गुजर चुका हूं। रूट और मॉर्गन के लिए प्लानिंग यह थी कि आउटसाइड अॉफ स्टंप डालूं। इसके बाद जब युवराज ने पूछा कि जब मैंने आपको गोद में उठाया तो कैसा लगा। इस पर चहल ने कहा, DDLJ वाली फीलिंग आ गई।
आपको बता दें कि इंग्लैंड के साथ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीन टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए थे। मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब रही और कप्तान विराट कोहली मात्र 2 रन बनाकर रन आउट हो गए थे। इसके बाद केएल राहुल ने सुरेश रैना के साथ इंग्लैंड के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए भारत का स्कोर 65 रन तक पहुंचाया। बाद में धोनी, युवराज और रैना की शानदार बल्लेबाजी से भारत का स्कोर 202 रन पहुंच गया। इसके बाद इंग्लैंड की पूरी टीम 127 पर अॉल आउट हो गई। मैच में यजुवेंद्र चाहल ने 6 विकेट चटकाए थे।