जानिए क्यों विनय कटियार को बीजेपी के स्टार प्रचारक बनाए जाने पर भड़के वाड्रा?

0
रॉबर्ट वाड्रा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्टार प्रचारकों में पार्टी नेता विनय कटियार को शामिल करने को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। वाड्रा ने ट्वीट कर कहा, “एक ऐसे शख्स के नाम को स्टार प्रचारकों की सूची में देखकर हैरानी हुई, जिसका अतीत दागदार रहा है और जो अपनी टिप्पणियों से महिलाओं का निरादर करता है। भगवान हमें बचाएं।” वाड्रा ने भाजपा के स्टार प्रचारकों में दिग्गज नेता मुरली मनोहर जोशी और वरुण गांधी के साथ कटियार के नाम का उल्लेख करने वाली समाचार पत्र की एक तस्वीर भी साझा की। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी द्वार स्टार प्रचारकों की सूची में प्रियंका गांधी वाड्रा का नाम सामने आने पर कटियार ने यह कहकर विवाद पैदा कर दिया था कि उनकी पार्टी में प्रियंका से कहीं अधिक सुंदर चेहरे हैं। कटियार ने प्रियंका पर टिप्पणी करते हुए मीडिया को कहा था, “इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। हमारे पास स्टार प्रचारकों के रूप में उनसे अधिक सुंदर महिलाएं, अभिनेत्रियां हैं।”

इसे भी पढ़िए :  विवादों के बीच जनता को और जमे अखिलेश, इनकी लोकप्रियता आपको चौंका देगी!

वाड्रा ने इस बयान के लिए कटियार से माफी की भी मांग की थी। कटियार के बयान वाड्रा ने कहा था कि यह हमारे नेताओं की शर्मानाक सोच को जाहिर करता है। वाड्रा ने कहा था, ‘हमें महिलाओं का सम्मान करना चाहिए। महिलाओं को वस्तु समझने की बजाय उन्हें बराबर के नजरिए से देखा जाना चाहिए। एक समाज के तौर पर हमें बदलाव लाना होगा। विनय कटियार को अपने बयान के लिए सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए।’

इसे भी पढ़िए :  राहुल गांधी का मोदी पर अबतक का सबसे बड़ा हमला, पीएम को बताया ‘गब्बर’
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse