ब्रायन का आरोप- ट्रोल करने वालों को फॉलो करते हैं PM मोदी, बचाव में उतरीं स्मृति ईरानी

0

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने पीएम नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए गुरुवार(2 फरवरी) कहा कि वह(मोदी) ट्विटर पर गाली-गलौज करने वाले ट्रोल अकाउंट्स को फॉलो करते हैं। ब्रायन के आरोपों के एक दिन बाद शुक्रवार(3 फरवरी) को राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पीएम मोदी के बचाव में सामने आईं।

इसे भी पढ़िए :  पीएम का वेमुला की आत्महत्या की बजाए उसकी जाति की जांच कराना दुखद: केजरीवाल

ईरानी ने ब्रायन के द्वारा लिए गए ट्विटर यूजर के नाम को सदन की कार्यवाही से हटाने की मांग करते हुए कहा कि वह (राहुल राज) कोई सिलेब्रिटी या नेता नहीं, बल्कि एक आम आदमी है। उन्होंने कहा कि उनके पास अभिव्यक्ति की आजादी है, ऐसे में राज्यसभा की कार्यवाही से इस नाम को हटा लेना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  NCC कार्यक्रम में पहुंचे पीएम, कहा मैं कभी नहीं ले सका परेड में हिस्सा

दरअसल, गुरुवार को ब्रायन ने भाजपा से कथित तौर पर ट्विटर ट्रोल्स के जुड़े होने का मामला उठाया था। ब्रायन ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी खुद ऐसे 26 ट्विट हैंडल्स को फॉलो करते हैं जो रेप, सांप्रदायिक हिंसा की धमकी देते हैं।

इसे भी पढ़िए :  शहीद कैप्टिन के पिता ने पूछा-'शहादत कब तक'? मां बोली- 'PM ने नहीं लिया बदला तो मैं लूंगी'

इस दौरान ब्रायन ने ट्विटर यूजर राहुल राज(ट्विटर हैंडल @bhak_sala) समेत कुछ के नाम लिए। इसके बाद स्मृति ईरानी शुक्रवार को पीएम मोदी के बचाव में उतर गईं। ब्रायन ने कहा कि इनमें से ऐसे भी 2 ट्विटर हैंडल भी हैं, जिन्हें ट्विटर ने सस्पेंड किया।