ब्रायन का आरोप- ट्रोल करने वालों को फॉलो करते हैं PM मोदी, बचाव में उतरीं स्मृति ईरानी

0

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने पीएम नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए गुरुवार(2 फरवरी) कहा कि वह(मोदी) ट्विटर पर गाली-गलौज करने वाले ट्रोल अकाउंट्स को फॉलो करते हैं। ब्रायन के आरोपों के एक दिन बाद शुक्रवार(3 फरवरी) को राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पीएम मोदी के बचाव में सामने आईं।

इसे भी पढ़िए :  आजम के अजब बोल, कहा ‘गाय मर रही है और बादशाह कह रहे हैं मुझे गोली मार दो’

ईरानी ने ब्रायन के द्वारा लिए गए ट्विटर यूजर के नाम को सदन की कार्यवाही से हटाने की मांग करते हुए कहा कि वह (राहुल राज) कोई सिलेब्रिटी या नेता नहीं, बल्कि एक आम आदमी है। उन्होंने कहा कि उनके पास अभिव्यक्ति की आजादी है, ऐसे में राज्यसभा की कार्यवाही से इस नाम को हटा लेना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  आतंकवाद पाकिस्तान की ‘सबसे प्यारी औलाद’ है, निर्णायक लड़ाई लड़ने की जरूरत: पीएम

दरअसल, गुरुवार को ब्रायन ने भाजपा से कथित तौर पर ट्विटर ट्रोल्स के जुड़े होने का मामला उठाया था। ब्रायन ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी खुद ऐसे 26 ट्विट हैंडल्स को फॉलो करते हैं जो रेप, सांप्रदायिक हिंसा की धमकी देते हैं।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी तो 'साहब' के करीबियों को फ़ायदा पहुंचाने के लिए है: आजम खान

इस दौरान ब्रायन ने ट्विटर यूजर राहुल राज(ट्विटर हैंडल @bhak_sala) समेत कुछ के नाम लिए। इसके बाद स्मृति ईरानी शुक्रवार को पीएम मोदी के बचाव में उतर गईं। ब्रायन ने कहा कि इनमें से ऐसे भी 2 ट्विटर हैंडल भी हैं, जिन्हें ट्विटर ने सस्पेंड किया।