अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि ईरान आग से खेल रहा है। उन्होंने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा कि वह पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की तरह ‘दयालु’ नहीं हो सकते।
Iran is playing with fire – they don’t appreciate how “kind” President Obama was to them. Not me!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) February 3, 2017
ट्रंप की यह प्रतिक्रिया इस हफ्ते ईरान द्वारा किए गए मिसाइल परीक्षण के बाद आयी है। डोनाल्ड ट्रंप ने सुबह-सुबह किए गए सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘ईरान आग से खेल रहा है- वे मानते नहीं हैं कि राष्ट्रपति ओबामा उनके प्रति कितने दयालु थे। मैं नहीं हूं।’
बता दें कि ईरान ने एक बैलेस्टिक मिसाइल के परीक्षण की पुष्टि की है, हालांकि उसने परमाणु समझौते से संबंधित शर्तों के उल्लंघन से इनकार किया है। तेहरान का कहना है कि उसकी मिसाइलें संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों का उल्लंघन नहीं हैं, क्योंकि वे सिर्फ रक्षा मकसद के लिए हैं और उनको परमाणु हथियार ले जाने के सक्षम नहीं बनाया गया है।
































































