ट्रंप ने दी धमकी, कहा- आग से खेल रहा है ईरान, याद रखें मैं ओबामा जैसा दयालु नहीं

0
प्रदूषण
फाइल फोटो

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि ईरान आग से खेल रहा है। उन्होंने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा कि वह पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की तरह ‘दयालु’ नहीं हो सकते।

 

इसे भी पढ़िए :  G-20 सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति ने की भारत की तारीफ, मोदी ने दी शुभकामनायें

ट्रंप की यह प्रतिक्रिया इस हफ्ते ईरान द्वारा किए गए मिसाइल परीक्षण के बाद आयी है। डोनाल्ड ट्रंप ने सुबह-सुबह किए गए सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘ईरान आग से खेल रहा है- वे मानते नहीं हैं कि राष्ट्रपति ओबामा उनके प्रति कितने दयालु थे। मैं नहीं हूं।’

इसे भी पढ़िए :  इस कॉलेज में छात्रों को प्रोफेसर्स को मिलेगी बंदूक लेकर जाने की छूट

 

बता दें कि ईरान ने एक बैलेस्टिक मिसाइल के परीक्षण की पुष्टि की है, हालांकि उसने परमाणु समझौते से संबंधित शर्तों के उल्लंघन से इनकार किया है। तेहरान का कहना है कि उसकी मिसाइलें संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों का उल्लंघन नहीं हैं, क्योंकि वे सिर्फ रक्षा मकसद के लिए हैं और उनको परमाणु हथियार ले जाने के सक्षम नहीं बनाया गया है।

इसे भी पढ़िए :  राष्ट्रपति बनने के बाद पेरिस जलवायु समझौता रद्द कर दूंगा: ट्रंप