मोदी-ट्रंप मुलाकात में पत्रकारों को सवाल पूछने की नहीं दी गई इजाजत, पढ़िये क्यों

0
पाकिस्तान

सोमवार(26 जून) को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वपक्षीय वार्ता के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने व्हाइट हाउस पहुंचे जहां उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान द्विपक्षीय और वैश्विक हित के तमाम मुद्दों पर बात हुई। साझा वक्तव्य में दोनों नेताओं ने सहयोग को नए मुकाम तक ले जाने और आतंकवाद के खात्मे के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई।
इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं की तरफ से एक संयुक्त बयान जारी किया गया, लेकिन साझा बयान के बाद पत्रकारों को सवाल पूछने की अनुमति नहीं दी गई। जबकि इससे पहले भारतीय मीडिया में खबर आई थी कि ज्वाइंट स्टेटमेंट के बाद दोनों नेता मीडिया के एक-एक सवाल का जवाब देंगे।

इसे भी पढ़िए :  ENBA अवार्ड: आजतक ने झटका सर्वश्रेष्ठ चैनल का अवार्ड, ABP न्यूज़ ने बिहार बाढ़ कवरेज पर मारी बाजी

 

 

NDTV ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि सोमवार रात को व्हाइट हाउस में आयोजित रात्रिभोज से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप तथा भारतीय प्रधानमंत्री मोदी पत्रकारों को संबोधित करेंगे। पहले निर्धारित किए गए कार्यक्रम में बताया गया था कि दोनों में से कोई भी नेता किसी पत्रकार के किसी भी सवाल का जवाब नहीं देंगे, लेकिन इसमें बदलाव करते हुए अमेरिका और भारत ने अब तय किया है कि उनकी बैठक को लेकर संयुक्त बयान जारी किया जाएगा, और दोनों नेता पहले से निर्धारित एक-एक सवाल का जवाब देंगे।
सोशल मीडिया पर आरोप लग रहा है कि भारत के इशारे पर इस कार्यक्रम में बदलाव किया गया। दोनों नेताओं से पत्रकारों को सवाल पूछने की इजाजत नहीं मिलने पर अमेरिकी मीडिया ने निराशा व्यक्त किया है। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 2009 में भारत के प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की मेजबानी की थी, उस दौरान दोनों नेताओं ने पत्रकारों के सभी सवालों का मनोरंजन करते हुए जवाब दिए थे।
इस दौरान दोनों नेताओं ने पत्रकारों के एक-एक सवालों के जवाब दिए थे। जबकि, सोमवार को मोदी और ट्रंप के मुलाकात के दौरान वहां मौजूद पत्रकारों को सवाल पूछने की इजाजत नहीं दी गई। गौरतलब है कि ट्रंप और मोदी पर आरोप लगता रहा है कि ये दोनों नेता अपने-अपने देशों में मीडिया से घृणा करते हैं और सार्वजनिक रूप से पत्रकारों से बातचीत करने के बचते हैं।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिकी राष्‍ट्र‍पति चुनाव: डेमोक्रेटिक उम्‍मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने पति संग डाला वोट