सोसायटी के बाहर गरीबों के लिए लगा फ्रिज

0
गुरगांव
प्रतिकात्मक फोटो

गुड़गांव के सेक्टर-54 स्थित सनसिटी सोसायटी में एक अनोखी पहल की शुरुआत की जा रही है। जिसके तहत गरीब व जरूरतमंद लोगों को खाना उपलब्ध कराया जाएगा। रेजिडेंट्स ने सोसायटी के एग्जिट गेट पर शनिवार 24 जून से एक फ्रिज रख दिया है, जिसमें कोई भी सोसायटी रेजिडेंट या बाहर के लोग अपना बचा हुआ खाना रख सकते हैं। इस खाने को यहां से जरूरतमंद व गरीब लोग अपने आप फ्री में लेकर खा सकेंगे।

इसे भी पढ़िए :  लो आ गए गुड़गांव रेलवे स्टेशन के अच्छे दिन !

 

दरअसल, सभी घरों में ऐसा होता है कि शाम का बचा खाना सुबह के समय डस्टबिन में डाल दिया जाता है। इससे यह खाना कूड़े में चला जाता है। किसी जरूरतमंद गरीब को यह नसीब नहीं हो पाता। लेकिन सनसिटी सोसायटी के रेजिडेंट्स ने अब इस बचे हुए खाने को जरूरतमंद व गरीबों तक पहुंचाने की पहल की है। रेजिडेंट्स ने मिलकर एक फ्रिज सोसायटी के एग्जिट गेट पर रख दिया है। आरडब्ल्यूए एडवाइजर अभय पुनिया ने बताया कि इसमें इच्छुक रेजिडेंट अपने घर से लाकर बचा हुआ या एक्स्ट्रा खाना एल्यूमिनियम फॉयल व डिस्पोजेबल प्लेट/बॉक्स में लाकर फ्रिज में रख देंगे। यहां से जरूरतमंद व गरीब लोग इस खाने को ले सकेंगे। इस फ्रिज में रखने से खाना खराब नहीं होगा और समय रहते उसका लाभ लिया जा सकेगा।

इसे भी पढ़िए :  बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा ने शुरू की अनूठी पहल

 

यहां से खाने का लाभ उठा सकें इसके लिए आसपास के जरूरतमंद लोगों को भी यहां के रेजिडेंट्स अवेयर करेंगे। सभी लोग अपने-अपने स्तर पर आसपास के एरिया में सड़क किनारे व झुग्गियों में रह रहे गरीब व जरूरतमंद लोगों को इस बारे में बताएंगे। उन्हें बताया जाएगा कि सोसायटी के गेट पर रखे गए फ्रिज से वे खाना ले सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  उज्जैन में मिला जाली नोट का कारखाना, 8 लाख रुपए के नए नोट बरामद