डोनाल्ड ट्रंप ने पॉर्न स्टार को दिया सेक्स के बदले पैसों का लालच!

0
डोनाल्ड

अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर एक अमेरिकी पॉर्न स्टार ने बहुत आपत्तिजनक आरोप लगाए हैं। पॉर्न फिल्म डायरेक्टर और स्टार जेसिका ड्रेक का बताया है कि ट्रंप ने उन्हें सेक्स करने के लिए 10 हजार डॉलर का ऑफर दिया। आरोपों की पुष्टि के लिए जेसिका ड्रेक ने ट्रंप के साथ अपनी फोटो जारी की है।

इसे भी पढ़िए :  डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-चीन पर लगाया नौकरी चुराने का आरोप

लॉस एंजलिस में शनिवार दोपहर को 42 वर्षीय जेसिका ने मीडिया को बताया कि वह साल 2006 में पहली बार डोनाल्ड ट्रंप से मिली थीं। उन्होंने कहा कि ‘ट्रंप ने मुझे रात बिताने को कहा और मेरे मना करने पर उन्होंने इसके लिए मुझे 10 हजार डॉलर की ऑफर किया। ड्रेक ने बताया कि इससे पहले मैं अपनी कुछ महिला दोस्तों के साथ ट्रंप के पेंटहाउस सुइट गई थी। वहां ट्रंप ने सभी को जबरन किस किया और सहमति के बिना गले लगाया।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान में 13 लोगों की मौत, पढ़िये क्या है मामला

जेसिका ने बताया कि ‘मैं विक्ड पिक्चर्स के लिए काम करती थी, उस दौरान एक सुबह मेरी मुलाकात ट्रप से हुई। ट्रंप ने मुझे गोल्फ कोर्स में साथ घूमने के लिए कहा और मेरा फोन नंबर मांगा। शाम को उन्होंने मुझे फोन किया और अपने रूम में आने को कहा। मुझे अकेले वहां जाना ठीक नहीं लगा तो मैं अपनी महिला दोस्तों को साथ ले गई। वहां उन्होंने सभी को जबरन किस किया और बिना सहमति के गले लगाया। उसके बाद ट्रंप नें कई बार मुझे फोन किए और रात बिताने के लिए पैसों का ऑफर दिया।

इसे भी पढ़िए :  ट्रंप की बातों से उबकाई आती हैं: फ्रांस राष्ट्रपति