Use your ← → (arrow) keys to browse
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पिछले कई महीनों से पंजाब और गोवा विधानसभा चुनावों में व्यस्त थे। लेकिन जब शनिवार को पंजाब और गोवा के चुनाव खत्म होने के बाद केजरीवाल थकान मिटाने के मूड में दिखाई दिए। दिल्ली आते ही केजरीवाल मनीष सिसोदिया के साथ कनॉट प्लेस स्थित ओडियन सिनेमा शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ देखने पहुंचे। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इस बारे में किसी को कानो-कान खबर भी नहीं होने दी। लेकिन यह बात तब खुल कर सामने आ गई जब वाशिंगटन पोस्ट की सोशल मीडिया संपादक रामा लक्ष्मी ने दोनों को फिल्म देखते देख लिया और ट्वीट करके इसकी जानकारी दी।
Punjab votes —@ArvindKejriwal and @msisodia take a break by watching @RaeesTheFilm in Delhi. @iamsrk
— rama lakshmi (@RamaNewDelhi) February 4, 2017
Use your ← → (arrow) keys to browse