मेट्रो स्‍टेशन के पास एनकाउंटर, पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश

0
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली के नेहरु प्लेस मेट्रो स्टेशन के पास आज सुबह बदमाशों और दिल्ली पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा भागने में कामयाब रहा। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

इस मुठभेड़ में 2 पुलिसवाले भी घायल हो गए है। पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाश पर 25 हजार रुपए का ईनाम था। पुलिस को खबर मिली थी की ईनामी बदमाश अकबर उर्फ दानिश और आसिफ नेहरु प्लेस इलाके में छिपे हुए है। इसके बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ने की योजना बनाई।

इसे भी पढ़िए :  अब हमेशा के लिए ठीक हो जाएगी केजरीवाल की खांसी, बैंगलुरू में हुई सर्जरी

बदमाशों के ठिकाने पर जैसे ही पुलिस पहुंची तो दोनों बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चलाना शुरु कर दिया। पुलिस और बदमाशों के बीच काफी समय तक फायरिंग हुई। जवाबी फायरिंग करते हुए पुलिस ने ईनामी बदमाश दानिश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आसिफ को भी पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह भागने में कामयाब हो गया। पुलिस और बदमाशों की तरफ से करीब 13 राउंड गोलियां चली।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली में साल 2016 में रेप के 2,155 मामले तो छेड़छाड़ के 4,165 मामले दर्ज
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse