फ्रांस पुलिस की शिकायत करना एक युवक को इतना भारी पड़ गया कि उसे कई दिन अस्पताल में बिताने पड़े। पुलिस ने उसे शारीरिक पीड़ा देने के अलावा उसका यौन उत्पीड़न भी किया।
पुलिस के वीभत्स कारनामे पर कार्रवाई तब हुई जब लोगों ने उस युवक के सपोर्ट में पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस के एक अधिकारी पर बलात्कार और तीन पर प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है।
वाशिंगटन पोस्ट की खबर के मुताबिक 22 साल के फ्रेंच युवक थियो के साथ पुलिस द्वारा की गई ज्यादती के खिलाफ वहां के लोगों ने पुलिस के खिलाफ उग्र विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने जगह जगह आगजनी की, कई वाहन भी फूंक डाले। इसके बाद पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। मामला बढ़ता देख फ्रांस के इंटीरियर मिनिस्टर ब्रुनो ली रॉक्स थियो से अस्पताल में जाकर मिले। इसके बाद उन्होंने कहा कि पुलिस के अधिकारी पर विभत्स बलात्कार का चार्ज लगाया गया है और तीन के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है। इस संबंध में मंत्री ने ट्विट भी किया।पुलिस के उन अधिकारियों ने घटना पर सफाई देते हुए कहा कि घटना बलात्कार नहीं, बल्कि दुर्घटना थी।
अगले पेज पर पढ़िए – क्या है पूरा मामला