हैदराबाद में खेले जा रहे भारत और बांग्लादेश के बीच एक मात्र टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत ने चार विकेट पर 159 रन बनाने के बाद पारी समाप्ति की घोषणा कर दी। दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा ने सर्वाधिक 54 रन बनाए। बांग्लादेश को अब ये टेस्ट मैच जीतने के लिए कल शाम तक 459 रन बनाने होंगे।
इससे पहले मैच के चौथे दिन बांग्लादेश की पहली पारी 388 रनों पर सिमट गई। कप्तान मुश्फिकुर रहीन (127) के शिकार बने। अश्विन सबसे तेज 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले रविंद्र जाडेजा ने तस्कीन अहमद को आउट किया था। इससे पहले कप्तान मुश्फिकुर रहीम ने शतक ठोंका था। उनका यह टेस्ट मैच में पांचवा शतक है। बांग्लादेशी कप्तान ने तीसरे दिन से ही टीम को संभाला हुआ है। आज सुबह तैजुल इस्लाम को उमेश यादव ने आउट किया था। मैच के पहले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने बांग्लादेश का सातवां विकेट चटकाया था। उन्होंने मेहदी हसन को आउट किया था। भारत के विशाल स्कोर का पीछा करने में मेहमान टीम का संघर्ष जारी है। भारतीय गेंदबाजों ने तीसरे दिन पांच विकेट हासिल किए। लेकिन रहीम और शाकिब के बीच 107 रन की साझेदारी ने मेहमान टीम को मुकाबले में बनाए रखा। इसके बाद मेहदी हसन मिराज ने भी कप्ताझन का बखूबी साथ निभाया और भारत को सफल नहीं होने दिया। मेहदी हसन और रहीम के बीच सातवें विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी हो चुकी है। मिराज ने इस दौरान टेस्टे करियर का पहला अर्धशतक लगाया।