अमर सिंह ने आजम खान को बताया ‘दो कौड़ी का सफाईकर्मी’, पूछा- 5 साल में कहां से कमाए 2000 करोड़ ?

0
अमर सिंह

अपने बड़बोलेपन की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले समाजवादी के निष्कासित राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने अपने कट्टर विरोधी आजम खान पर बड़ा हमला बोला है। अमर सिंह ने आजम खान पर तीखा जुबानी हमला करते हुए उन्हें दो कौड़ी का इंसान बताया और ये भी सवाल पूछा कि आजम खान बताएं कि उनके पास 5 साल में 2000 करोड़ रुपये कहां से आए, जिससे रामपुर में इतना बड़ा विश्वविद्यालय खोले।

दरअसल ये पूरी घटना घटी इंडिया टीवी के शो आप की अदालत में। जहां अमर सिंह गेस्ट बनकर पहुंचे थे। प्रोग्राम शुरू होते ही शो के होस्ट रजत शर्मा ने अमर सिंह की दुखती रग टटोलने की कोशिश की। देखते ही देखते अमर सिंह के चेहरे का रंग उड़ गया। आजम का नाम सुनते ही उनके हाव-भाव बदल गए और दिल गुस्से से भर उठा। जब रजत शर्मा ने उनसे पूछा कि कि आज़म तो आपको दलाल, खरपतवार….न जाने क्या- क्या कहते हैं। बहुत गालियाँ देते हैं।

इसे भी पढ़िए :  कहां कितना कालाधन? नोटबंदी के बाद कैसे जनधन खातों में आई ब्लैकमनी की बाढ़

सवाल के जवाब में अमर सिंह अपना बचाव करते हुए बोले कि लड़का-लड़की का विवाह कराने वाला पंडित भी तो दलाल होता है। दो देशों के बीच डिप्लोमैटिक संबंध क़ायम करने वाला डिप्लोमेट भी तो दलाल होता है। कभी कभी दलाल भी अच्छा काम करता है। अमर सिंह ने कहा कि आज़म खान तो दो कौड़ी का आदमी है। मैं दलाल भले हूँ मगर आज़म खान की तरह देशद्रोही तो नहीं हूँ , जो कश्मीर को भारत का अंग नहीं मानता। ऐसे देशद्रोही को मैं जनता से हराने की अपील करता हूं। अमर सिंह ने ख़ुद को आज़म की ओर से खर पतवार कहे जाने पर कहा कि जो सफ़ाईकर्मी  के स्तर का होता है उसे हर चीज़ खर पतवार ही लगता है।

इसे भी पढ़िए :  देश और दुनिया के पूरे घटनाक्रम पर एक नजर… बड़ी सुर्खियां और एक्सक्लूसिव खबरें, GOOD MORNING COBRAPOST में

इंडिया टीवी पर अमर सिंह का पूरा इंटरव्यू देखने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें –