नई दिल्ली : देश की राजधानी में फिर एक बार शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। दिल्ली के जहांगीरपूरी इलाके में एक मां को अपने बेटे की जान बचाने के लिए लिया हुआ कर्ज अपनी अस्मत लुटा कर चुकाना पड़ा है। उसके बाद भी जब सूदखोर दरिंदो की हवस पूरी नहीं हुई और फिर बेटी को भी निशाना बना दिया।
मज़बूरी का फायदा उठाकर हवस के हैवानों ने पीड़िता की बेटी को भी एक महीने में कई बार शिकार बनाया। इसके साथ ही अपने साथियों के साथ मिलकर सूदखोर अपनी हवस का गंदा खेल खेलते रहे। आरोप है कि आदर्श नगर में होटलों में ले जाकर कई बार उनसे गैंगरेप किया गया। आख़िरकार तंग आकर मां-बेटी ने कानून का सहारा लिया।
शिकायत पर कार्रवाई कर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन, अब बाहर रहे दो आरोपी महिला को धमकियां दे रहे हैं। इसके साथ ही आरोप है कि एक पुलिस अधिकारी पैसे लेकर केस वापिस लेने का दबाव बना रहा है। फिलहाल ये महिला और इसकी बेटी का कहना है कि यदि इन्हें अब न्याय नहीं मिला तो ये ख़ुदकुशी कर लेंगी।
अगले पेज पर पढ़िए – क्या हुआ जब पीड़िता पहुंची कमिश्नर के पास