देश में एक बार फिर से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अभी कुछ दिन पहले ही दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में हाईवे पर गैंगरेप और हत्या की वारदात सामने आई थी जिसकी बड़े स्तर पर जांच भी हुई बावजूद इसके ऐसी बर्बरता का एक और मामला सबके सामने है। हरियाणा के सोहना से एक महिला को पहले अगवा किया और फिर उशके बाद वारदात को अंजाम देकर इसे ग्रेटर नौएडा के कासना इलाके में फेंक दिया। ग्रेटर नोएडा पुलिस जीरो एफआईआर दर्ज करके इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरियाणा के सोहना की रहने वाली 35 साल की महिला को तीन लोगों ने स्विफ्ट कार से सोमवार की शाम 8 बजे अगवा कर लिया। इसके बाद रात भर सोहना की सड़कों पर घुमाते रहे और गैंगरेप करते रहे। इसके बाद पीड़िता को ग्रेटर नोएडा के कासना इलाके में लाकर फेंक दिया। मंगलवार की सुबह लोगों की नजर महिला पर पड़ी।
इसके बाद लोगों ने ग्रेटर नोएडा पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की शिकायत पर जीरो एफआईआर दर्ज कर ली है। पीड़िता की मेडिकल जांच कराने के बाद संबंधित कानूनी कार्रवाई कर पुलिस उसको लेकर सोहना जा रही है। पीड़िता मूल रूप से भरतपुर राजस्थान की रहने वाली है। वह करीब 10 दिन पहले सोहना आई थी।
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता की मेडिकल जांच कराई जा रही है। इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज की गई है। चूंकि वारदात हरियाणा के सोहना में हुई है, इसलिए स्थानीय पुलिस से संपर्क करके उसे जांच सौंपी जाएगी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार है। उनकी तलाश की जा रही है।