पीएम मोदी पर जमकर बरसी शिवसेना, कहा- बाथरूम छाप राजनीति ना करें

0
शिवसेना
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

पीएम मोदी को कुछ दिन पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर ‘बाथरूम में रेनकोट’ वाले बयान को लेकर कांग्रेस के तीखे हमलों का सामना करना पड़ा था और अब इस बयान की वजह से वो सहयोगी पार्टी शिवसेना के निशाने पर आ गए हैं। शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के ताजा अंक में पीएम पर जबरदस्त हमला बोलते हुए ‘बाथरूम छाप राजनीति’ का आरोप लगाया है।

इसे भी पढ़िए :  बहुजन समाजवादी पार्टी की अध्यक्ष मायावती का इस्तीफा राज्यसभा ने किया मंजूर

 

 
‘सामना’ ने लिखा कि प्रधानमंत्री के पद पर बैठे व्‍यक्ति को इस तरह की टिप्‍पणियां नहीं करनी चाहिए। बाथरूम में झुककर देखना किसी को भी शोभा नहीं देता। यह टाला जाना चाहिए। इसके अलावा ‘सामना’ ने यूपी की जनसभाओं में दिए गए उनके भाषणों पर इशारा करते हुए लिखा कि ”उत्‍तर प्रदेश की प्रचार सभा में मोदी ने ऐसी धमकी दी कि आप सभी की कुंडलियां हमारे पास हैं। इस पर अखिलेश यादव का जवाब ऐसा था कि गूगल पर सभी की कुंडलियां एक क्लिक पर मिलती है। उत्‍तर प्रदेश का चुनाव कितने निचले स्‍तर तक चला गया है इसका यह एक उत्‍तम नमूना है। इस तरह की कीचड़ फेंकने में देश के प्रधानमंत्री या राज्‍य के मुख्‍यमंत्री को तो कम से कम शामिल नहीं होना चाहिए। दुर्भाग्‍य से लोकतंत्र के हमाम में सभी नंगे होने से प्रधानमंत्री और मुख्‍यमंत्री जैसे लोग भी कैसे दूर रहेंगे।”

इसे भी पढ़िए :  आखिरकार केजरीवाल ने स्वीकार की दिल्ली MCD चुनाव की हार, कहा-'हमने गलती की इसलिए हारे'

 

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse