लखनऊ : यूपी में अखिलेश यादव के विरोधी अपराध को लेकर चुनाव मैदान में लगातार हमला बोल रहे हैं। इस बीच सुल्तानपुर से ऐसी खबर आई है जो अखिलेश के लिए मुश्किल बढ़ाने वाली है। यूपी में अपने जिस उम्मीदवार (वर्तमान विधायक) के लिए सभा करके अखिलेश ने प्रचार अभियान शुरू किया था, उसी विधायक पर गंभीर आरोप लगे हैं।
यूपी के सुल्तानपुर के सदर विधानसभा के एसपी विधायक अरुण वर्मा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हुआ है। अरुण वर्मा और 8 लोगों के खिलाफ धारा 302 यानी हत्या का केस लगाया गया है। सुल्तानपुर में 27 फरवरी को मतदान होना है। अरुण वर्मा एसपी के प्रत्याशी भी हैं।
दर-असल यूपी के सुल्तानपुर में उस लड़की का शव मिला है, जिसने चार साल पहले विधायक अरुण वर्मा समेत 8 लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया था। कल रात उसी लड़की का शव घर के पास पंचायत भवन के पीछे मिला है। मृतका के पिता के मुताबिक घटना से पहले घर के सामने से गुजरने वाले रास्ते से विधायक का काफिला गुजरा था। लेकिन, विधायक के मुताबिक ये सब राजनीतिक साजिश है। शुरुआती जांच के मुताबिक सुल्तानपुर के जयसिंहपुर इलाके के गांव चोरमा में लड़की की गला दबाकर कर हत्या की गई। 2013 में विधायक समेत कुल 8 लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगा था।
अगले पेज पर पढ़िए- पुलिस ने दी थी क्लीनचिट, हाईकोर्ट ने हटवाई थी सुरक्षा