कश्मीर के पत्थरबाजों को आर्मी चीफ़ की चेतावनी, कहा ‘पत्थर चलाओगे तो गोली खाओगे’

0
बिपिन रावत
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

जम्मू: दो दिन पहले जम्मू कश्मीर में आतंकियों के साथ एनकाउंटर में शहीद जवानों को श्रद्धांजिल देने के बाद सेना प्रमुख ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि कश्मीर में जो स्थानीय लोग आतंकियों का साथ दे रहे हैं, उनके साथ सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि कश्मीर में अगर पत्थर चलाओगे तो गोली खाओगे।सेनाध्यक्ष का ये कड़ी चेतावनी जम्मू कश्मीर में उन लोगों के लिए है, जो आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में बाधा डालते हैं। सेनाध्यक्ष को ये बातें इसलिए कहनी पड़ी क्योंकि दो दिन पहले बांदीपुरा के हाजिन में जिस वक्त आतंकियों के साथ मुठभेड़ चल रही थी, उसी वक्त वहां प्रदर्शन और पत्थरबाजी भी हो रही थी।

इसे भी पढ़िए :  'लाल' आतंक: सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर

बांदीपुरा और हंदवाड़ा में हुए एऩकाउंटर में देश ने चार जाबाजों को खो दिया और इसकी बड़ी वजह ये रही कि आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों के ऑपरेशन के दौरान ही ये हंगामा होता रहा। जनरल बिपिन रावत ने कहा, ‘’जिस तरीके से स्थानीय लोग आतंकियो के खिलाफ ऑपरेशन में बाधा डाल रहे हैं और कई बार तो आतंकियों के भागने में मदद भी कर रहे हैं। जिससे ज्यादा संख्या में सुरक्षाबलों की जान जा रही है।’’

इसे भी पढ़िए :  आतंकी बुरहान के हमदर्दों को वीके सिंह का जवाब

अगले पेज पर पढ़िए – जवानों को श्रद्धांजलि देने मोदी भी पहुंचे

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse