जंग में हारने के बाद जानिए अब ISIS क्या तैयारी कर रहा है

0
ISIS
फोटो साभार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन ISIS का भले ही इराक और सीरिया के तमाम इलाकों से सफाया हो रहा हो, लेकिन वह नई रणनीति बनाने में जुटा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक ISIS अपनी स्वघोषित खिलाफत के नेस्तनाबूद होने के बाद भी अपना प्रॉपेगैंडा जारी रख सकता है और दुनिया भर में अपनी जहरीली सामग्री के जरिए जिहादियों को तैयार करने का काम करेगा। बीते कुछ दिनों में इराकी और सीरियाई सुरक्षाबलों ने इस्लामिक स्टेट का गढ़ कहे जाने वाले इलाकों से आतंकियों को खदेड़ा है। इराक के मोसुल और सीरिया के राक्का में आतंकी संगठन को मुंह की खानी पड़ी है।

इसे भी पढ़िए :  इराक फिर आईएसआईएस के आतंकी हमलों से दहला, दो हमलों में 46 व्यक्ति मारे गए

लंदन के इंटरनैशनल सेंटर फॉर स्टडी ऑफ रैडिकलाइजेशन के मुताबिक सैन्य लड़ाई में परास्त होता दिख रहा ISIS ऑनलाइन मैगजीन्स, वीडियोज और अपने फॉलोअर्स को गतिविधियों को पूरी जानकारी देते हुए यह जिहादी तैयार करने का काम जारी रख सकता है ISIS ने पिछले दिनों ‘मीडिया ऑपरेटिव, यू आर अ मुजाहिद, टू’ शीर्षक से जारी किए गए एक डॉक्युमेंट में कहा था कि ‘प्रॉपगेंडा एटमी बम से भी खतरनाक’ हो सकता है।
अगले पेज पर पढ़िए-55 पेज के इस डॉक्यूमेंट में और क्या लिखा है

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका: भारतीय मूल के सिख छात्र की गोली मारकर हत्या
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse