लंदन जा रही जेट एयरवेज फ्लाइट का टूट गया था संपर्क, सेफ्टी के लिए जर्मनी ने लगाए फाइटर जेट्स, देखें वीडियो

0
जेट एयरवेज
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

जेट एयरवेज की मुंबई से लंदन जाने वाली फ्लाइट का गुरुवार को कुछ समय के लिए एयर ट्रेफिक कंट्रोल(एटीसी) से संपर्क टूट गया था। इसके बाद जर्मन एयर फोर्स के दो विमानों को इसकी तलाश के भेजा गया। फ्लाइट में 300 यात्री सवार थे। घटना काफी गंभीर थी और उस समय हुई जब विमान जर्मनी के आसमान से गुजर रहा था। जैसे ही संपर्क टूटने की जानकारी मिली तो तुरंत लड़ाकू विमानों को तलाश में भेजा गया। जर्मनी के कोलोन शहर के बाद बोइंग 777 का संपर्क टूटा।

इसे भी पढ़िए :  जेट एयरवेज की फ्लाइट में इंजीनियर ने की एयरहोस्टेस से 'गंदी हरकत',नशे में धुत का आरोपी

जेट एयरवेज की ओर से इस बारे में बताया गया कि फ्लाइट 9W 118 मुंबई-लंदन का स्‍थानीय एटीसी से कुछ देर के लिए संपर्क टूट गया था। कुछ मिनट बाद संपर्क फिर जुड़ गया था। जर्मन एयर फोर्स ने एहतियात बरतते हुए अपने विमानों को भेजा। डीजीसीए सहित सभी अधिकारियों को मामले की रिपोर्ट भेज दी गई। प्रकिया के तहत फ्लाइट के क्रू को जांच पूरी होने तक हटा लिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  फिलीपीन ने आतंकी हमले के लिए इस्लामिक आतंकियों को ठहराया जिम्मेदार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse