विराट कोहली किसी एक ही ब्रैंड के साथ 100 करोड़ का अनुबंध करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान ने एक लाइफस्टाइल ब्रैंड के साथ आठ साल की डील साइन की है। यह डील करीब 110 करोड़ रुपये की डील साइन की है। कोहली अब जमैका के सुपरस्टार धावकों उसैन बोल्ट और असाफा पॉवेल व फुटबॉलर थीरी हेनरी और ऑलिवर गिराउड व अन्य बड़े खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
आठ साल की यह डील शायद 28 साल के इस क्रिकेटर के साथ उसके पूरे करियर में जुड़ी रहेगी। इसमें कोहली को एक तयशुदा रकम के साथ-साथ रॉयल्टी भी मिलेगी। यह सब ब्रैंड के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। कोहली अब इस जर्मन कंपनी के साथ खेल और लाइफस्टाइल प्रॉडक्ट्स लॉन्च करेंगे। इसके लिए उन्हें हर साल करीब 12 से 14 करोड़ रुपये मिलेंगे। इस रकम को तयशुदा रकम में रखा गया है।
कोहली ने बताया, ‘इस कंपनी के साथ कई बड़े नाम जुड़े हुए हैं और मुझे इसके साथ जुड़कर काफी गर्व महसूस हो रहा है। इसके लिए न केवल आज के सितारे उसैन बोल्ट हैं बल्कि पहले भी इसके साथ पेले, मैराडोना और अन्य कई बड़े नाम जुड़ चुके हैं।’ सचिन तेंडुलकर और महेंद्र सिंह धोनी भी 100 करोड़ रुपये का अनुबंध कर चुके हैं लेकिन यह किसी एक कंपनी के लिए नहीं था। उन्होंने मल्टीपल एजेंसियों के जरिये यह अनुबंध किया था।