बीजेपी के प्रवक्ता प्रवक्ता अश्वनी उपाध्याय ने पीएम मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को पत्र लिखा। जिस में उन्होंने चौंकाने वाली बात लिखी है। पत्र में उन्होंने लिखा कि बढ़ती जनसंख्या एक बड़ी परेशानी है इसे रोका जाना जरूरी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि दो बच्चे पैदा करने वालों को प्राथमिकता देने वाले इस कानून को लागू किया जाए जिससे जनसंख्या पर रोक लगे।
आज तक कि ख़बर के अनुसार, अश्वनी उपाध्याय ने बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए जस्टिस वेंकटचलैया की सिफारिशों को लागू करने की बात कही। अश्वनी का कहना है कि यह कानून कम से कम चुनाव लड़ने, राजनीतिक पार्टी बनाने और सरकारी मदद लेने के साथ शासकीय नौकरी करने वालों पर यह कानून लागू किया जाए। उपाध्याय का कहना हैं कि वह इसके लिए अगले संसद सत्र का इंतजार करेंगे और अगर सरकार पर इस पर कदम नहीं उठाती, तो इसके बाद सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।