ये है पाकिस्तान एयरलाइंस, प्लेन में सात यात्री खड़े खड़े गए मदीना

0
पाकिस्तान
फोटो साभार

इस्लामाबाद : आपने बस या ट्रेन में खड़े होकर सफर करने के बारे में तो सुना होगा, लेकिन यदि ऐसी स्थिति विमान में आए तो क्या कहेंगे? चौंकिए नहीं, पाकिस्तान एयरलाइंस ने ऐसी ही एक हरकत को अंजाम दिया है। उसने सात यात्रियों को खड़े-खड़े मदीना पहुंचा दिया। यह सुरक्षा उल्लंघन का गंभीर मामला है। घटना 20 जनवरी की है।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका: मुस्लिम समझकर सिख युवक को सुनाई आपत्तिजनक बातें, किया प्रताड़ित

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआइए) की सऊदी अरब जाने वाली फ्लाइट की सभी सीटें भरी थीं। इसके बावजूद सात यात्रियों को गलियारे में खड़ा करके मदीना ले जाया गया। पीआइए प्रबंधन ने इस घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। पीआइए प्रवक्ता दानयाल गिलानी ने बताया, मामले की जांच की जा रही है। जिम्मेदारी तय होते ही उचित कार्रवाई की जाएगी। समाचार पत्र डॉन के मुताबिक, पीआइए की फ्लाइट पीके-743 (बोइंग 777 विमान) कराची से सऊदी अरब के मदीना जा रही थी। विमान में कोई सीट खाली नहीं थी। इसके बावजूद सात यात्रियों को तीन घंटे की यात्र विमान के गलियारे में खड़े रखकर कराई गई। रिपोर्ट के अनुसार, 409 यात्रियों की क्षमता वाले विमान में 416 यात्री सवार थे।

इसे भी पढ़िए :  अपनी ही दांव में फंसा पाक, अमेरिका ने लगाई फटकार, कहा...