गुरमेहर कौर मामला: सहवाग को सपोर्ट करने के बाद शेखर गुप्‍ता और बरखा दत्‍त से भिड़े रणदीप हुड्डा

0
रणदीप हुड्डा
Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में हिंसक हालात के बाद लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा और कारगिल युद्ध में शहीद कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी गुरमेहर कौर ने सोशल मीडिया पर एक मुहिम छेड़ दी है, जिसको उनसे नाम दिया है-  “मैं एबीवीपी से नहीं डरती।” गुरमेहर कौर की इस मुहिम के वायरल होने के बाद उसे अब रेप की धमकीयां आनी शुरू हो गयी हैं।

इसे भी पढ़िए :  वीरेंद्र सहवाग ने विराट कोहली के बारे में किया बड़ा खुलासा, खबर पढ़कर चौंक जाएंगे आप

 

दरअसल, कौर का हाल ही में एक पुराना वीडियो सामने आया था। जिसमें उन्हें तख्ती लिखे हुए दिखाया गया है, जिस पर लिखा है- “पाकिस्तान ने मेरे पिता को नहीं मारा, जंग ने उन्हें मारा।” इस तस्वीर को एक बार फिर से शेयर किया जा रहा है।

इस वीडियो के सहारे वीरेंद्र सहवाग ने गुरमेहर कौर पर परोक्ष रूप से निशाना साधा है। गुरमेहर कौर की तर्ज पर सहवाग ने भी अपनी एक फोटो पोस्ट की है। इसमें उन्होंने लिखा- बैट में है दम! #BharatJaisiJagahNahi

इसे भी पढ़िए :  जो बीवी से करे प्यार, वो सेल्फी से कैसे करे इनकार- वीरेंद्र सहवाग

 

हालांकि, इस पोस्ट के बाद सहवाग और हुड्डा सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुके हैं। लोगों का कहना है सहवाग की तख्ती पर लिखा है- “मैंने दो ट्रिपल सेंचुरी नहीं बनाई है, मेरे बैट ने ऐसे किया।” सहवाग की इस ट्वीट पर बॉलिवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने भी परोक्ष रूप से समर्थन करते हुए प्रतिक्रिया दी है। रणदीप हुड्डा ने इसे व्यंग्यात्मक तंज कहते हुए इसकी सराहना की है।

इसे भी पढ़िए :  JKLF प्रमुख यासीन मलिक गिरफ़्तार

 

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse