दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में हिंसक हालात के बाद लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा और कारगिल युद्ध में शहीद कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी गुरमेहर कौर ने सोशल मीडिया पर एक मुहिम छेड़ दी है, जिसको उनसे नाम दिया है- “मैं एबीवीपी से नहीं डरती।” गुरमेहर कौर की इस मुहिम के वायरल होने के बाद उसे अब रेप की धमकीयां आनी शुरू हो गयी हैं।
दरअसल, कौर का हाल ही में एक पुराना वीडियो सामने आया था। जिसमें उन्हें तख्ती लिखे हुए दिखाया गया है, जिस पर लिखा है- “पाकिस्तान ने मेरे पिता को नहीं मारा, जंग ने उन्हें मारा।” इस तस्वीर को एक बार फिर से शेयर किया जा रहा है।
इस वीडियो के सहारे वीरेंद्र सहवाग ने गुरमेहर कौर पर परोक्ष रूप से निशाना साधा है। गुरमेहर कौर की तर्ज पर सहवाग ने भी अपनी एक फोटो पोस्ट की है। इसमें उन्होंने लिखा- बैट में है दम! #BharatJaisiJagahNahi
हालांकि, इस पोस्ट के बाद सहवाग और हुड्डा सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुके हैं। लोगों का कहना है सहवाग की तख्ती पर लिखा है- “मैंने दो ट्रिपल सेंचुरी नहीं बनाई है, मेरे बैट ने ऐसे किया।” सहवाग की इस ट्वीट पर बॉलिवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने भी परोक्ष रूप से समर्थन करते हुए प्रतिक्रिया दी है। रणदीप हुड्डा ने इसे व्यंग्यात्मक तंज कहते हुए इसकी सराहना की है।
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर