पहले जहर देकर ले ली अपने ही बेटे की जान, फिर कार में शव रखकर लगा दी आग, कोर्ट ने सुनाई 50 साल की कैद

0
अमेरिका
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

अमेरिका में एक महिला की हैवानियत का मामला सामने आया है। मेरीलैंड में रहने वाली इस महिला ने पहले तो अपने 5 साल के मासूम बेटे को जहर देकर उसकी जान ले ली इसके बाद कार में शव रखकर आग लगा दी। मामले में दोषी पाये जाने के बाद 50 साल की कैद की सजा सुनाई गई।

 

 

सजा सुनाए जाने के दौरान 35 साल की महिला आरोपी नरगिस शाफिराद अपने तलाक को इसकी वजह बताया। महिला के मुताबिक, खराब रिश्तों के बाद तलाक और फिर बच्चे को रखने की कानून लड़ाई के कारण वह तनाव में आ गई थी, जिससे उसने अपने बेटे डेनियल को जहर की खुराक दे दी फिर उसे जलती हुई कार में छोड़ दिया।

इसे भी पढ़िए :  डोनाल्ड ट्रंप ने पॉर्न स्टार को दिया सेक्स के बदले पैसों का लालच!

 
बच्चे के शव का परीक्षण करने पर पता लगा था कि 16 जून 2015 को बच्चे की मौत Diphenhydramine (बेनेड्रिल जैसी दवाइयों में पाया जाने वाला एक तत्व) की अधिक मात्रा के कारण हुई। बच्चे के मुंह के पास चोट और खंरोच के निशान भी पाए गए थे। अभियोजन पक्ष ने कहा कि महिला अपने बेटे को हर दो घंटे बाद दवाई खिलाती रही, जब तक बच्चे की मौत नहीं हो गई। बच्चे को जहर देने के बाद महिला ने मोंटगोमरी काउंटी हाईवे के पास कार का एक्सिडेंट हो जाने का ढोंग रचा। उसने कार के अंदर अपने बेटे का शव रखा और कार पर गैसोलीन छिड़ककर आग लगा दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्थानीय पुलिस और दमकलकर्मियों ने कहा कि नरगिस कार के बाहर पड़ी हुई थी।

इसे भी पढ़िए :  भारत-अमेरिका 6 परमाणु संयंत्रों के निर्माण पर आगे बढ़ाएंगे वार्ता

 

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse