ISSF वर्ल्ड कप में भारत को बड़ी कामयाबी, जीतू राय ने जीता पहला गोल्ड, दो दिन में दूसरा मेडल

0
जीतू राय

भारत ने ISSF वर्ल्ड कप में अपना पहला गोल्ड मेडल जीत लिया है। नई दिल्ली में हो रहे इस इवेंट में पिस्टल शूटर जीतू राय ने 50m पिस्टल इवेंट मुकाबले में गोल्ड मेडल जीत लिया है। दो दिनों के अंदर यह उनका दूसरा मेडल है। इससे पहले मंगलवार को उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वह मेडल जीतू राय ने 10m पिस्टल इवेंट में मंगलवार को जीता था।

इसे भी पढ़िए :  सरेना विलियम्स ने जीता सातवां विंबलडन

इसके अलावा अमनप्रीत सिंह ने भी सिल्वर मेडल जीता। पिछले साल जीतू ने दो वर्ल्ड कप मेडल जीते थे, इसके अलावा उन्होंने वर्ल्ड कप फाइनल में भी मेडल जीता था। उस इवेंट में दुनिया भर के बेस्ट शूटर आए थे।

इसे भी पढ़िए :  IPL: कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को रौंदा, उथप्पा ने लगाता अर्धशतक

जीतू राय अबतक कुल 9 वर्ल्ड कप मेडल जीत चुके हैं। उन्होंने रियो ओलंपिक के लिए भी क्वॉलिफाई कर लिया था। लेकिन फाइनल में उन्हें आठवीं रैंक से संतोष करना पड़ा था।

इसे भी पढ़िए :  मेडल के लिए तीन महीने तक 'गुप्त काल' में रहीं सिंधु