ISSF वर्ल्ड कप में भारत को बड़ी कामयाबी, जीतू राय ने जीता पहला गोल्ड, दो दिन में दूसरा मेडल

0
जीतू राय

भारत ने ISSF वर्ल्ड कप में अपना पहला गोल्ड मेडल जीत लिया है। नई दिल्ली में हो रहे इस इवेंट में पिस्टल शूटर जीतू राय ने 50m पिस्टल इवेंट मुकाबले में गोल्ड मेडल जीत लिया है। दो दिनों के अंदर यह उनका दूसरा मेडल है। इससे पहले मंगलवार को उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वह मेडल जीतू राय ने 10m पिस्टल इवेंट में मंगलवार को जीता था।

इसे भी पढ़िए :  IPL 2017: पांडया ब्रदर्स के जबरदस्त खेल के बदौलत मुंबई ने नाइट राइडर्स को दी पटखनी

इसके अलावा अमनप्रीत सिंह ने भी सिल्वर मेडल जीता। पिछले साल जीतू ने दो वर्ल्ड कप मेडल जीते थे, इसके अलावा उन्होंने वर्ल्ड कप फाइनल में भी मेडल जीता था। उस इवेंट में दुनिया भर के बेस्ट शूटर आए थे।

इसे भी पढ़िए :  क्रिकेटरों से भी आगे पीवी सिंधू, 3 साल के लिए 50 करोड़ का करार

जीतू राय अबतक कुल 9 वर्ल्ड कप मेडल जीत चुके हैं। उन्होंने रियो ओलंपिक के लिए भी क्वॉलिफाई कर लिया था। लेकिन फाइनल में उन्हें आठवीं रैंक से संतोष करना पड़ा था।

इसे भी पढ़िए :  INDvsENG टेस्ट : तीसरे दिन का खेल खतम होने तक भारत के 4 विकेट पर 391 रन