श्रीलंका के दांबुला में खेले गए वन डे में सिर्फ 23 गेंद पर बना 98 रन बना डालें शिखर धवन ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 132 रन की पारी खेलकर मुकाबले को एकतरफा कर दिया।
धवन ने वनडे में अपना सबसे तेज शतक जमाया। इस कारनामें के लिए 71 गेंद का सामना किया। टीम इंडिया के इस बल्लेबाज ने 90 गेंद का सामना करते हुए 132 रन की शानदार पारी खेली। इस पारी में 20 चौके लगाए तो वहीं 3 छक्का भी जमाया।