नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी पर अपनी एक कार्यकर्ता को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग :एनसीडब्ल्यू: ने महिला के परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की है।
एनसीडब्ल्यू ने एक बयान में कहा, ‘‘इस भयानक अपराध के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की उपेक्षा और परोक्ष रूप से किसी को ऐसा करने के लिए उकसाने को लेकर हमलोग आप की कड़ी निंदा करते हैं।’’ इसके अनुसार, ‘‘एनसीडब्ल्यू मृतका के परिवार की सुरक्षा की मांग करती है ताकि वे अपने जीवन और सम्पत्ति के लिए अदालत में बिना किसी भय के अपना बयान दर्ज करा सकें।’’ एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष ललिता कुमारमंगलम ने इस सम्बंध में ‘‘तुरंत कार्रवाई’’ नहीं करने के लिए दिल्ली महिला आयोग पर भी हमला बोला क्योंकि 28 वर्षीय सोनी ने दिल्ली महिला आयोग में ही उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी।
































































