3G हो या 4G, इस कंपनी का नेटवर्क है सबसे बेस्ट !

0
नेटवर्क
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल को देश का सबसे तेज मोबाइल नेटवर्क बताया गया है। ग्लोबल ब्रॉडबैंड टेस्टिंग और वेब बेस्ड नेटवर्क टेस्टिंग ऐप्लिकेशन Ookla के मुताबिक भारती एयरटेल का नेटरवर्क सबसे फास्ट है।

इसे भी पढ़िए :  पांच सहयोगियों और भारतीय महिला बैंक के विलय के बाद भारतीय स्टेट बैंक पर दबाव बढ़ा

यह रिपोर्ट उन आंकड़ो पर आधारित है जिसमें Ookla की स्पीड टेस्ट सर्विस Speedtest.net के जरिए टेस्टिंग की जाती है। इसमें मोबाइल पर स्पीड टेस्ट ऐप से किए हुए भी आंकड़े शामिल हैं।

इसे भी पढ़िए :  अगर आप एयरटेल और वोडाफोन के कस्टमर हैं तो रिलायंस जियो में एमएनपी करना हो सकता है मुश्किल!

Speedtest के सीओओ जेमी स्टीवन ने कहा, ‘भारती एयरटेल भारत में साल 2016 की सबसे तेज मोबाइल नेटवर्क वाली कंपनी बन गई है। हमें इसका ऐलान करते हुए खुशी हो रही है। यह अवार्ड एयरटेल द्वारा अपने कस्टमर्स को फास्ट स्पीड और मजबूद नेटवर्क देने के कमिटमेंट को दर्शाता है’

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी ने छुड़ाए चीन के छक्के, 'Make in India' ने 'Made in china' को धो डाला, पढ़िए-कैसे?
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse