मोबाइल उद्योग के संगठन इंडियन सेल्युलर असोसिएशन (ICA) ने भारत को कारोबार के लिए सही जगह नही माना हैं। ICA ने भारत की आलोचना करते हुए कहा कि बिजनेस प्रोसेस बहुत बोझिल हैं और टैक्स अधिकारियों और सीमाशुल्क अधिकारियों के बीच अविश्वास की स्थिति है।
आईसीए के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज महिंद्रू ने यह बात IAMAI द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कही। उन्होने कहा, कारोबार सुगमता के मामले में बस कुछ ही देश हैं जिनसे हम प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं, और वह भी सूची में सबसे नीचे वाले देशों से। संभवतः कारोबार करने के लिए यह सबसे खराब देश है।