नशे की लत में कैद दिल्ली के 70 हजार युवा, केजरीवाल सरकार करायेगी इलाज

0
केजरीवाल
प्रतिकात्मक इमेज
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

देश की राजधानी दिल्ली में अधिकतर बच्चों का ध्यान शिक्षा कि जगह नशे की और बढ़ता जा रहा है। इसका खुलासा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की हाल ही में सामने आई रिपोर्ट से पता चलती है। रिपोर्ट में लगभग 70 हजार बच्चों को नशे की लत का आदि बताया गया है। ये बच्चें तम्बाकू से खतरनाक हेरोइन जैसे नशे के अादि है।

इसे भी पढ़िए :  महबूबा के निशाने पर पाक, कहा-युद्ध जैसी स्थिति पैदा करने के लिए हुआ उरी हमला

 

न्यूज़ 18 की ख़बर के मुताबिक, यह रिपोर्ट दिल्ली सरकार को भेज दी गई है ताकि बच्चों को इस नशे की लत से बचाया जा सके, इसके लिए सरकार प्लान भी तैयार कर रही है। दिल्ली सरकार के समाज कल्याण विभाग ने साल 2016 में एम्स से ड्रग्स के शिकार बच्चों पर सर्वे करने के लिए कहा था। यह सर्वे स्ट्रीट चिल्ड्रेन पर किया जाना था, एम्स ने अपनी रिपोर्ट सरकार को भेज दी है।
दिल्ली सरकार को सौपी गई रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि सबसे ज्यादा 20 हजार बच्चे तम्बाकू के शिकार हैं। भांग-गांजे के शिकार 5600, हेरोइन के 840, सूंघने वाले नशे के शिकार बच्चों की तादाद 7,910 बताई गई है वहीं शराब पीने वाले बच्चों की तादाद 9,450 बताई गई है। इस रिपोर्ट में सबसे ज्यादा शराब पीने वाले बच्चों कि संख्या है। रिपोर्ट के मुताबिक हेरोइन का नशा करने वाले बच्चों की उम्र 12-13 के बीच है। एम्स की इस रिपोर्ट में सरकार से कुछ सिफारिशें भी की गई हैं।

इसे भी पढ़िए :  अब हवाई जहाज से पहले यात्री करेंगे एयर ट्रेन का सफर, IGI एयरपोर्ट पर दौड़ेगी देश की पहली एयर ट्रेन
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse