बीजेपी कार्यकर्ता ने ही भेजे बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता शायना को अश्लील मेसेज, हुआ गिरफ्तार

0
शायना
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

कुछ दिन पहले बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता शायना एनसी को अश्लील और गंदे मैसेज भेज परेशान करने का एक मामला सामने आया था। जिसमें उस शख्स का पता लगाया जा चुका है। इस शख्स की पहचान वाराणसी के जयंत कुमार सिंह उर्फ सिंकू के रूप में हुई है। और सबसे दिलचस्प बात ये है कि इस व्यक्ति के बीजेपी कार्यकर्ता होने का दावा कियाजा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  सपा में घमासान के बीच ममता बनर्जी बोलीं, 'UP में बस एक भी वोट BJP को नहीं मिलना चाहिए'

 

पुलिस टीम उसे पकड़ने के लिए निकल चुकी है। बीजेपी नेत्री ने आरोपी शख्स के खिलाफ सख्स से सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी, ताकि इस तरह की हरकत करने वालों में कड़ा संदेश जाए। पिछले महीने फैशन डिजाइनर और बीजेपी कार्यकारिणी की सदस्य द्वारा फोन पर अश्लील और गंदे मैसेज भेजने वाले के खिलाफ पुलिस में शिकायत कराई गई थी।

इसे भी पढ़िए :  आधार कार्ड के बिना आपके मोबाइल नंबर और PAN कार्ड का भी कोई 'आधार' नहीं, जरूर पढ़ें क्यों?

 

 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस के मुताबिक शुरू में आरोपी ने शायना एनसी को बहन के रूप में बर्थ-डे का मैसेज भेजा था लेकिन जनवरी से उसके मैसेज नॉर्मल नहीं रह गए। आरोपी ने बीजेपी नेता को भद्दे और अश्लील मैसेज भेजने शुरू कर दिए। जिसके बाद शायना एनसी ने उसे सबक सीखाने का फैसला किया और इस मामले में शिकायत दर्ज कराई। मामला महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने और आईटी एक्‍ट की धाराओं में दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  तीन तलाक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लगाई केन्द्र सरकार को फटकार, मांगा जवाब

 

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse