अमित शाह का बदरीनाथ और केदारनाथ का दौरा रद्द

0

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का केदारनाथ और बदरीनाथ का दौरा रद्द हो गया है। अमित शाह शनिवार को इन दोनों धामों का दौरा करने वाले थे लेकिन खराब मौसम की वजह से उन्हें ये दौरा रद्द करना पड़ा। अब शाह शनिवार को सीधे हरिद्वार में आयोजित रैली स्थल पर पहुंचेगें।
बता दें कि, शनिवार को हरिद्वार में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की महारैली होनी है। पहले तय कार्यक्रम के मुताबिक शुक्रवार को अमित शाह को ऋषिकेश पहुंचना था। शनिवार सुबह बदरीनाथ और केदारनाथ के दर्शन करने थे, लेकिन वहां मौसम खराब होने की वजह से उनका दौरा रद्द करना पड़ा।

इसे भी पढ़िए :  6 साल में TCS को 3 गुना लाभ दिलाने वाले चंद्रशेखरन हैं टाटा ग्रुप के नए चेयरमैन, पढ़िए इनकी 7 चुनौतियां