नई दिल्ली। अब जल्द ही दिल्ली के सड़कों पर दूपहिया वाहन भी सीएनजी से दौड़ते नजर आएगें। वायु प्रदुषण के बढ़ते ग्राफ को रोकने के लिए सरकार ने ये कदम उठाया है। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावेडकर ने इस पायलट प्रोजेक्ट को लॉच करते हुए कहा कि दिल्ली में ही लगभग 55 लाख बाइक और स्कूटर है, जो 30% से अधिक वायुप्रदुषण के लिए जिम्मेदार हैं। सरकार के इस प्रजोक्ट से वायु प्रदुषण के खिलाफ जंग लड़ने में बहुत मदद मिलेगी। इसके साथ साथ सीएनजी की खपत पेट्रोल की तुलना में बहुत ही कम होगा, जिससे लोगों को आर्थिक तौर पर भी मदद मिलेगी। शुरूआती जानकारी के अनुसार इस प्रोजेक्ट के लिए सीएनजी कीट ‘आई टुक’ नाम की कंपनी ने बनाया है। कंपनी का दावा है कि एक बार गैस भरवाने के बाद यह स्कूटर 120 किलोमीटर तक चलेगी। शुरूआती दौर में यह स्कूटर जांच के लिए डोमिनोज के डिलीवरी बॉय को दी जाएगी। ताकि इनके रिपोर्ट के बाद इसमें जरूरी बदलाव किए जाए।