वित्तमंत्री अरुण जेटली आज हेलीकॉप्टर पर चढ़ते समय घायल हो गए। दरअसल जेटली पतंजलि के फूड पार्क आए थे और यहां से लौटते वक्त चॉपर पर चढ़ते समय फिसल कर हेलीपैड पर गिर गिए।
टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक अरुण जेटली को चोट के वक्त हल्की सी बेहोशी भी आई थी। हादसे के तुरंत बाद पतंजलि योगपीठ मौजूद चिकित्सकों ने उनका उपचार किया और सामान्य होने के बाद उन्हें दिल्ली भेजा गया।
अंदेशा जताया जा रहा है कि उनको दिल का दौरा पड़ा है। पतजंलि के आचार्य बालकृष्ण ने इस बात की पुष्टि की है और बताया कि वो सकुशल दिल्ली पहुंच गए हैं।
वीडियो पर क्लिक करें और देखें कैसे हुआ हादसा
वीडियो आजतक के सौजन्य से