पंजाब की सत्ता से 10 साल तक दूर रहने के बाद कांग्रेस ने इस बार शानदार वापसी की और 117 सदस्यीय विधानसभा में पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया। सत्ता विरोधी लहर का पुरजोर फायदा उठाते हुए कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन को सत्ता से बेदखल कर दिया।
पंजाब कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चंडीगढ़ में विधायक दल की मीटिंग के बाद गवर्नर को सरकार बनाने का दावा पेश किया। कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री के रूप में 16 मार्च को शपथ लेंगे। इससे पहले वह 14 मार्च को दिल्ली जाएंगे और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे।
मंत्री पदों को लेकर मंथन शुरू
सूत्रों के मुताबिक, इस बार मंत्रिमंडल में युवा और नए चेहरों को प्रायोरिटी दी जा सकती है। इसे लेकर अभी से लॉबिंग शुरू हो गई है। जिनको मंत्रिमंडल में लिए जाने की संभावना है, उनमें डिप्टी सीएम के तौर पर नवजोत सिंह सिद्धू शामिल हैं, जबकि वित्तमंत्री बठिंडा से जीते मनप्रीत बादल का बनना तय है। सीएलपी लीडर चरणजीत सिंह चन्नी, डॉ राजकुमार वेरका और अरुणा चौधरी को दलित चेहरों के रूप में कैबिनेट में शामिल किया जाएगा।
कैप्टिन-सिद्धू में जुबानी जंग !
पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह अब राज्य में मुख्यमंत्री की कुर्सी भी संभालने वाले हैं। विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर फैसला राहुल गांधी ही करेंगे। बता दें कि चुनाव से कुछ महीने पहले नवजोत सिंह सिद्धू, बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे। सरकार बनने के बाद सिद्धू का क्या रोल होगा इस सवाल पर कैप्टन सिंह ने कहा ‘अंदाजे मत लगाइए, सिद्धू पर टिप्पणी नहीं कर सकता। राहुल गांधी से मिलने के बाद बात साफ होगी।’
वहीं सरकार में अपने रोल पर सिद्धू ने कैप्टन पर निशाना साधा है, और कैप्टिन पर तंज कसते हुए कहा है कि अकेला चना भाड़ फोड़ सकता है?
आपको बता दें कि चुनाव से कुछ महीने पहले नवजोत सिंह सिद्धू, बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे। सरकार बनने के बाद सिद्धू का क्या रोल होगा इस सवाल पर कैप्टन सिंह ने कहा ‘अंदाजे मत लगाइए, सिद्धू पर टिप्पणी नहीं कर सकता। राहुल गांधी से मिलने के बाद बात साफ होगी।’
मोदी ने कैप्टिन को दिया मदद का भरोसा
दिलचस्प बात यह है कि नतीजों के दिन 11 मार्च यानि शनिवार के ही दिन कैप्टन अमरिंदर सिंह का जन्मदिन भी था। कैप्टन ने कहा कि जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी उनके पास फोन आया। उन्होंने कहा ‘मुझे पीएम मोदी से कभी कोई दिक्कत नहीं हुई। उन्होंने कहा था कि पंजाब के लिए आपको जो भी चाहिए, हम खुशी से मदद करेंगे।’