कांग्रेस का हाथ थामने पर बादल ने सिद्धू को बताया सौदेबाज

0
कांग्रेस

सिद्धू के कांग्रेस में शामिल होने पर शिअद-भाजपा नेताओं ने उन पर जमकर हमला बोला। मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कांग्रेस में शामिल हुए नवजोत सिंह सिद्धू को सौदेबाज नेता करार दिया। उन्होंने कहा कि जनता सबकुछ जानती है। लंबी से कैप्टन अमरिंदर सिंह के चुनाव लड़ने के संबंध में पूछे जाने पर बादल ने कहा कि वह प्रवासी पक्षी की तरह आ रहे हैं। उनका यहां के लोगों से कोई जुड़ाव नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश से मुलायम है बेहद नाराज, पार्टी टूटने के कगार पर!

वहीं दूसरी और केंद्रीय मंत्री व शिअद नेत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा सिद्धू उस पार्टी में जाने के लिए घर वापसी कह रहे हैं जो सिखों के नरसंहार का कारण रही है। हरसिमरत ने कहा, मुझे लगता है राहुल गांधी सबसे ज्यादा नशा करते होंगे, इसीलिए उन्हें पंजाब के 70 फीसद लोग नशेड़ी लग रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  मणिपुर चुनाव: बीजेपी ने जारी की 31 उम्मीदवारों की लिस्ट

डिप्टी सीएम व शिअद अध्यक्ष सुखबीर बादल ने कहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस में जाकर अपना सियासी करियर खत्म कर लिया है। 11 मार्च के बाद सिद्धू की ऐसी हालत जो जाएगी कि वह न घर के रहेंगे और न घाट के ही। क्योंकि, चुनाव परिणाम में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने वाला है।

इसे भी पढ़िए :  भारत पाक सीमा के पास से फिर जब्त हुआ करोड़ों का ड्रग्स