‘भूत’ से इस कदर डरे ब्राजील के राष्ट्रपति कि छोड़ दिया अपना घर

0
भूत

अक्सर हम भूत और प्रेत आत्माओं के किस्से सुनते हैं, लेकिए आसानी से इन बातों पर यकीन नहीं कर पाते। लेकिन आज आपको हम उस शख्स की आपबीती बताने जा रहे हैं जिसके पास रौब है, रसूख है, दौलत है, शोहरत है, ताकत है, रुतबा है, बावजूद इसके वो भूत से इस कदर डर गया कि उसे मजबूरन अपना घर छोड़कर भागना पड़ा। ये शख्स कोई और नहीं बल्कि ब्राजील के राष्ट्रपति मिशेल टेमेर हैं।

इसे भी पढ़िए :  राजनीतिक घमासान के बीच राष्ट्रपति के पास पहुंची शशिकला, गवर्नर के पास पहुंचे पन्नीरसेल्वम, क्या होगा अंजाम ?

हमेशा भूत प्रेत की बातें तो होती रहती हैं लेकिन पहली बार सुनने को मिला है कि भूत की वजह से किसी देश के राष्ट्रपति को अपना घर ही छोड़ना पड़ा हो। जी, हां ब्राजील के राष्ट्रपति मिशेल टेमेर ने कहा कि बुरी आत्माओं और भूतों के कारण उन्हें ब्राजील की राजधानी में स्थित अपने आधिकारिक घर को छोड़ना पड़ रहा है।

इसे भी पढ़िए :  थाईलैंड के नरेश का लंबी बीमारी के बाद निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक

ब्राजील के साप्ताहिक अखबार के अनुसार, राष्ट्रपति ने एल्वोरेडा पैलेस छोड़ दिया है और वह अपनी पत्नी और सात साल के बेटे के साथ उपराष्ट्रपति आवास में रहने चले गए हैं। आपको बता दें कि ब्राजील का राष्ट्रपति आवास को ब्राजील के वास्तुकार ऑस्कर नाइमेयर ने किया था।

इसे भी पढ़िए :  सीमा में किसी की घुसपैठ बर्दाश्त नहीं की जाएगी: शी जिनपिंग

स्थानीय मीडिया के मुताबिक टेमर ने कहा कि उन्हें यहां कुछ अजीब सा लगता है, मैं यहां सो नहीं पाता हूं, यहां पर ऊर्जा नहीं मिलती है। मीडिया के अनुसार उन्होंने इसके लिए किसी पादरी को भी बुलाया था।